पीला दे कोई मिलाके हमको,
जाम बना के श्याम नाम का,
ना आये मुझको होश सुन लो,
जुबा पर बस हो नाम श्याम का।।
श्याम वालो श्याम वालों मेरा एक काम कर दो,
जिंदगी मेरी बाबा के नाम कर दो,
श्याम वालो श्याम वालों मेरा एक काम कर दो,
जिंदगी मेरी बाबा के नाम कर दो।।
मैं तो जब तक जिऊँ बस यहीं पर रहूं,
मैं सुबह शाम दीदार करती रहूं आशियाना बना लूँ ,
दर ठिकाना बना लूँ फिर तो चाहे मैं जिन्दा रहूं ना रहूँ,
इतना मेरे लिए इंतजाम कर दो,
जिंदगी मेरी बाबा के नाम कर दो,
श्याम वालो श्याम वालों मेरा एक काम कर दो,
जिंदगी मेरी बाबा के नाम कर दो।।
मैं ना आऊं कहीं मैं ना जाऊं कहीं,
जिंदगी अपनी सारी बिताऊँ यहीं,
रोज दर्शन करूँ रोज वंदन करूँ,
श्याम दर छोड़ कर दूर जाऊं नहीं मैं,
मुझसी पगली का ऐसा अंजाम कर दो,
जिंदगी मेरी बाबा के नाम कर दो,
श्याम वालो श्याम वालों मेरा एक काम कर दो,
जिंदगी मेरी बाबा के नाम कर दो।।