माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही

माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही,तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है जिंदगी।। जिस पर प्रभु का हाथ था वो पार हो गया,जो भी शरण में आ गया उद्धर हो गया,जिसका भरोसा राम पर डूबा कभी नहीं,माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही,तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है जिंदगी।। कोई समझ … Read more

ले चल अपनी नागरिया अवध बिहारी साँवरियाँ

ले चल अपनी नागरिया, अवध बिहारी साँवरियाँ,अवध बिहारी सांवरिया, लें चल अपनी नागरिया,ले चल अपनी नागरिया, अवध बिहारी साँवरियाँ।। सरयू के तीर अयोध्या नगरी, सरयू के तीर अयोध्या नगरी,संत भरे जहाँ गागरिया, संत भरे जहाँ गागरिया,अवध बिहारी सांवरिया, लें चल अपनी नागरिया,ले चल अपनी नागरिया, अवध बिहारी साँवरियाँ।। कनक भवन सिया रघुवर राजे, कनक भवन … Read more

हर पल तुम्हारी याद आती रहे राघव

हर पल तुम्हारी याद,आती रहे राघव, आती रहे,तेरी छवि मन को लुभाती रही,हर पल तुम्हारीं याद,आती रहे राघव आती रहे।। फूलों और कलियों में तेरी हंसी हो,बुलबुल के गीतों में तेरी ख़ुशी हो,वाणी तेरे गुण गाती रहे,हर पल तुम्हारीं याद,आती रहे राघव आती रहे।। कुछ भी नहीं था सिवा तेरे प्यारे,जो कुछ भी था सब … Read more

बोल पिंजारे का तोता राम रे हरे राम राधे श्याम सिया राम रे

बोल पिंजारे का तोता राम रेहरे राम राधे श्याम सिया राम रे।। प्रभु की भक्ति सुबाह के जैसेमाया है एक ढलती शाम।। दुविधा में ना कोयू जाएतुम्हें ना माया मिले ना राम।। तू चुनले भक्ति अभि राम रेहरे राम राधे श्याम सिया राम रे।। बोल पिंजारे का तोता राम रेहरे राम राधे श्याम सिया राम … Read more