तेरे बिना जग सुना यही सच है मेरे साईं

तेरे बिना जग सुना यही सच है मेरे साईं
ओ मेरे शिर्डी वाले कभी न होना खफा
ना होना जुदा मांगे बस ये दुआ
अपने दर अब जाने बुला ले ओ बाबा तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सुना यही सच है मेरे साईं

तुझसे ही बाँधी अपनी सासों की डोरियाँ
आखे जो बंद करू सुनु तेरी लोरियां
कुछ भी कहे जमाना हुई मैं तेरी दीवानी
तुझसे शुरू हो तुझपे खत्म मेरी कहानी
तेरी भगती में खो जाऊ ओ बाबा तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सुना यही सच है मेरे साईं

तूने ही सिखाया हमे जीने का सलीका
पंचर पड़े इस मन को प्रेम से सींचा
साईं तेरे नाम पे कैसा है जादू भरा
लब तेरा नाम जपे जखम हर गम का भरा
तारे सुख तेरे दर मैं पाऊ ओ बाबा तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सुना यही सच है मेरे साईं

Leave a Comment