तेरी कैसी मुझसे यारी तू दाता में भिखारी

तेरी कैसी मुझसे यारी तू दाता में भिखारी
बनवारी गिरधारी ओ मुरारी सुखकारी

फ़िल्मी तर्ज – तू जहाँ जहाँ चलेगा

आंधियां ही हर तरफ हैं मेरे सर पे छत नहीं है
तूफ़ान का सिलसिला है दीवारों दर नहीं है
तू आजा आड़ बांके तुझे ही लाज़मी है
अब तेरा आसरा है मेरी देखो ये लाचारी
मेरे दाता गिरधारी ओ मुरारी सुखकारी

नरसी की लाज राखी नानीबाई की शान बढ़ाई
कर्मा की ज़िद उठाई मेरी क्यों ना हुई सुनवाई
वो सुदामा था यार तेरा कब आएगी मेरी बारी
कहीं देर ना हो जाये दुनिया से मैं तो हारी
तेरी कैसी मुझसे यारी तू दाता मैं भिखारी
बनवारी गिरधारी ओ मुरारी सुखकारी

https://www.youtube.com/watch?v=xtuf4MnLTJU

Leave a Comment