तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा

तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा
तेरी लाज बचाने वो लीले चढ़ आएगा
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा।।

मन रात अँधेरी है और पाँव में बेड़ी है
राहें तेरी काटो भरी पर चलना जरूरी है
तू तो बस चलता जा नयी सुबह वो लाएगा
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा।।

गम के हर बादल को इसने ही हटाया है
सांवरिये ने तुझको जीना सिखलाया है
तू तो धीरज रखले तेरी खुशियां वो लाएगा
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा।।

बस इसपे भरोसा कर हारे का साथी है
तेरी नैया पार समझ अगर ये तेरा मांझी है
तू हार के इनको बुला ये जीत दिलाएगा
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा।।

इसे जब भी पुकारा है ये दौड़ा आया है
इसे जब भी पुकारा है ये दौड़ा आया है
नीतू रखे जहा भी कदम मखमल ये बिछाया है
तू सौप दे खुद को इसे भाव पार लगाएगा
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा।।

तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा
तेरी लाज बचाने वो लीले चढ़ आएगा
तू डर मत ओ पगले तेरा बाबा आएगा।।

Leave a Comment