तू जो लुक छुप के कान्हा बांसुरी बजाता है

तू जो लुक छुप के कान्हा बांसुरी बजाता है
बस इसी बात पे राधा का दिल चुराता है
बस इसी बात पे राधा का दिल चुराता है

तू जो बरसाने की गली में रोज जाता है
बस इसी बात पे राधा का दिल चुराता है

तेरी मनसा है क्या वो जानती राधा रानी
क्योकि वो भी है मोहना की प्रेम दीवानी

तू जो बन थान के तिरछी नयन को घूमता है
बस इसी बात पे राधा का दिल चुराता है

दोनों के मन का मिलान बड़ा ही अनोखा है
दोनों के युगल रूप में कोई न देखा है

तू जो हर वक़्त नया सा रंग दिखता है
बस इसी बात पे राधा का दिल चुराता है

Trending Bhajan

कान्हा तेरी नजर बुरी है मोहे नजर लगी है

तेरी लीला तो एक सँवारे तुहि जाने
तेरे हर शब्द में है राधिका सभी माने
ये जो अविनाश तेरे प्रेम के गुण जाता है
ये जो अविनाश तेरे प्रेम के गुण जाता है

बस तेरी याद में वक़्त गुजर जाता है
बस इसी बात पे राधा का दिल चुराता है

तू जो लुक छुप के कान्हा बांसुरी बजाता है
बस इसी बात पे राधा का दिल चुराता है

Leave a Comment