तुझ बिन कौन खबर ले हमारी ओ संसार के पालन हारी

तुझ बिन कौन खबर ले हमारी ओ संसार के पालन हारी
Tujhbin Kaun Khabar Le Hamari O Sansar Ke Palanhari

तुझ बिन कौन खबर ले हमारी ओ संसार के पालन हारी
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी
ओ संसार के पालन हारी
तेरी शरण में हम सब आये
तन मन अपना लेकर आये
सब कुछ अपना करके अर्पण
अब तो चले तेरे नाम से जीवन
इस जीवन के तुम अधिकारी
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी ॥

तेरी शरण में हम सब आये
तन मन अपना लेकर आये
सबकुछः अपना करके अर्पण
अब तो चले तेरे नाम से जीवन
इस जीवन के तुम अधिकारी
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी ॥

हम सब है प्रभु तेरे बालक
तुम्ही हमारे हो प्रतिपालक
बच्चो प्रभु धायण तू रखना
अपने से कभी दूर ना करना
तेरी दया पे है दुनिया हमारी
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी ॥

तू ना सुनेगा तो कौन सुनेगा
दुखड़े हमारे कौन हारेगा
किसको जाकर दुखड़ा सुनाये
अपना हाल हम किसको सुनाये
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी
ओ संसार के पालन हारी
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी ॥

Vishnu Bhajan In Hindi

Leave a Comment