तुम्ही में ये जीवन जिए जा रहा हूँ

तुम में ये जीवन जिए जा रहा हूँ | Tumhi Me ye Jivan Jiye Ja Raha Hu Lyrics

तुम में ये जीवन जिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन जिए जा रहा हूँ।।

तुम से चला करती प्राणों की धड़कन,
तुम्हीं से है चेतन अहंकार तन मन,
तुम्हीं में ये दर्शन तुम्हीं में ये दर्शन,
किए जा रहा हूँ जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ तुम्ही में ये जीवन,
तुम्ही में ये जीवन जिए जा रहा हूँ।।

असत के सदा आश्रय हो तुम्हीं सत,
तुम्हीं में विषय विष तुम्हीं में है अमृत,
पिलाते हो जो कुछ पिलाते हो जो कुछ,
पिए जा रहा हूँ जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ तुम्ही में ये जीवन,
तुम्ही में ये जीवन जिए जा रहा हूँ।।

Trending Bhajan

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी

जहाँ भी रहूँ ध्यान मैं तुमको देखूँ,
तुम्हीं में हूँ मैं ज्ञान मैं तुमको देखूँ,
पथिक मैं ये अर्जी पथिक मैं ये अर्जी,
दिए जा रहा हूँ जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ तुम्ही में ये जीवन,
तुम्ही में ये जीवन जिए जा रहा हूँ।।

इन हिंदी कृष्णा भजन को भी देखे –

जबसे बांके बिहारी हमारे हुए गम जमाने के सारे किनारे हुए

मेरे घर आना सांवरिया तुम्हे जाने ना दूंगी

मेरे प्रीतम प्यारे तेरी पल पल याद सताए

Leave a Comment