ऊँचे ऊँचे पर्वत पे मैया का बसेरा है

जय अम्बे माँ जय अम्बे माँ

ऊँचे ऊँचे पर्वत पे मैया का बसेरा है
मतलब की दुनिया में सच्चा प्रेम तेरा है

अपनी सारी जिन्दगी हमने तेरे नाम करदी
खुशियाँ या गम देना आंबे माँ तेरी मर्जी

तू जो चाहे हो शाम चाहे तो सवेरा है
मतलब की दुनिया में सच्चा प्रेम तेरा है

सूरत नैनो में बसा अखियाँ मैं बंद करलू
देवी मैया तुझसे बाते मैं चंद करलू

देखू तुझे जी भर के यही ख्वाब मेरा है
मतलब की दुनिया में सच्चा प्रेम तेरा है

रोते रोते जो जपे मुस्कान ले जाते है,
खोया जो जीवन में सुख सारे पाते है

कटे तेरी किरपा से माँ दुखो का घेरा है
मतलब की दुनिया में सच्चा प्रेम तेरा है

ऊँचे ऊँचे पर्वत पे मैया का बसेरा है
मतलब की दुनिया में सच्चा प्रेम तेरा है

Leave a Comment