ये दुनिया तुझे कुछ नहीं देने वाली

ये दुनिया तुझे कुछ नहीं देने वाली
साईं के दर पे चला जा सवाली
ये दुनिया तुझे कुछ नहीं देने वाली

वाहा जिस बछर ने है सिर को जुकाया
भिखारी था जो बादशाह बन के आया
तू साईं की सूरत का बन जा दीवाना
मिलेगा तुझे रहमतो का खजाना
है साईं के चेहरे पे सूरज की लाली
साईं के दर पे चला जा सवाली
ये दुनिया तुझे कुछ नहीं देने वाली

तू आवाज दे साईं सुन लेगा
तेरी सुनी जैसे साईं ने फरयाद मेरी
सदा आस तेरी वो पूरी करेगा
खुशियों से वो तेरा दामन भरे गा
नही बात उस ने किसी की है टाली
साईं के दर पे चला जा सवाली
ये दुनिया तुझे कुछ नहीं देने वाली

ये दुर्गा भवानी की शक्ति है साईं
ये विष्णु बरमा की भगती है साईं
ये शंकर की माला की मनको में रहता
ये सच मनाना जो तुझे दास केहता
है चरणों से साईं ने गंगा निकाली
साईं के दर पे चला जा सवाली
ये दुनिया तुझे कुछ नहीं देने वाली

Leave a Comment